राज्यसभा के उपसभापति चुने गए एनडीए के हरिवंश, पूर्व मंत्री ने दी बधाई - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 9 अगस्त 2018

राज्यसभा के उपसभापति चुने गए एनडीए के हरिवंश, पूर्व मंत्री ने दी बधाई


गिद्धौर/पटना : एनडीए उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह गुरुवार को राज्यसभा के उपसभापति चुन लिए गए. जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद हरिवंश के समर्थन में 125 और विपक्षी उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद के समर्थन में 105 वोट डाले गए.

श्री हरिवंश के राज्यसभा के उपसभापति चुने जाने के बाद जदयू नेता व पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने बधाई देते हुए कहा कि हरिवंश जी का राजनीति और समाज के निचले स्तर से जुड़ाव का अनुभव राज्यसभा और देश के लिए काफी काम आएगा. बतौर पत्रकार उन्होंने वंचित तबके को आवाज देने का काम किया.
युवा जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजीव रावत ने कहा कि हरिवंश नारायण सिंह जी के राज्यसभा के उपसभापति के रूप में चुने जाने से जनता दल (यूनाइटेड) को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि मिली है जो एनडीए के लिए आने वाले दिनों में लाभप्रद होगी. हरिवंश जी हमारे लिए रोल मोडल की तरह हैं और हर युवा वर्ग को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है.

Post Top Ad -