ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

जमुई : के के एम कॉलेज में एबीवीपी ने चलाया सदस्यता अभियान

जमुई (सुशांत सिन्हा) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमुई द्वारा गुरुवार को के के एम कॉलेज में सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया. अभियान का शुभारंभ करते हुए विश्वविद्यालय सह सदस्यता प्रभारी शैलेश भारद्वाज ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दलगत राजनीति से ऊपर उठकर छात्र हित, राष्ट्रहित औऱ समाज हित में कार्य करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है.
यह वर्ष भर कैंपस में सकिय रहने वाला छात्र संगठन है. वही मौके पर उपस्थिति जिला प्रमुख राजीव रंजन ने कहा कि एबीवीपी राष्ट्रीय पुननिर्माण के व्यापक संदभ मे कार्य करता है.

राजनीतिक मामलों में दखल नही देता है. लेकिन राष्ट्रहित के मामलों में राजनीति में दखल जरूर देता है.
उन्होंने छात्रों एवं शिक्षकों से राष्टवादी छात्र संगठन एबीवीपी से जुड़ने की अपील की.

वही सब से पहले के के एम कॉलेज के प्राचार्य जगरूप प्रसाद को इसका सदस्य बनाया गया.
मौके पर प्रो. चंद्रमा सिंह, मनोज कुमार सिंह, डुगडुग सिंह, पप्पू सिंह, एबीवीपी कार्यकर्ता कुंदन यादव, चिक्कू सिंह, के के एम कॉलेज छात्र संघ सचिव आलोक राज, मनीष कुमार, अभिषेक सिंह, सत्यम कुमार, अंकित कुमार, सौरव सिंह, मोनू कुमार, आयुष सिंह, जयनंदन यादव, राहुल कुमार, सचिन कुमार आदि उपस्थित थे.