[न्यूज डेस्क | अभिषेक कुमार झा] :-
कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 29 अगस्त को आयोजित होने वाले 3 दिवसीय जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता को ले डीएम कार्यालय में बैठक हुई।
शनिवार को हुए इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस प्रतियोगिता में सभी विद्यालयों की सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों को देते हुए डीएम ने कहा कि जिन विद्यालयों से खेल में छात्र-छात्राओं की सहभागिता नहीं होगी वहां के प्रधानाध्यापकों के वेतन पर विराम लगेगा। उक्त प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए विशेष जिम्मेदारी खेल संघों एवं शारीरिक शिक्षकों को दिए जाने की बात भी डीएम ने कही।
जमुई डीएम कार्यालय कक्ष में आयोजित उक्त बैठक में खेल प्रशिक्षक बागेश्वरी शर्मा, खेल पदाधिकारी परिमल कुमार, एसडीओ लखीन्द्र पासवान, जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु, सहित अन्य लोग मौजूद थे।
विदित हो, जिला स्तर पर होने वाले तीन दिवसीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता आगामी 29 से 31 अगस्त तक जमुई स्थित श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में होगी।
Social Plugin