पटना : अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर लायंस क्लब ने किया वृक्षारोपण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 12 अगस्त 2018

पटना : अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर लायंस क्लब ने किया वृक्षारोपण


[पटना]    ~अनूप नारायण
अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर आज राजधानी पटना के पिरबहोर थाना परिसर में लायंस क्लब ऑफ पाटलिपुत्रा आस्था के बैनर तले वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर राणा एस पी सिंह व समाजसेवी रीता सिंह पुलिस निरीक्षक राणा प्रेम शंकर, संजय पांडे, सत्येंद्र समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित आयोजित समारोह में सर्वप्रथम डॉक्टर राणा एसपी सिंह व रीता सिंह ने संयुक्त रूप से कई फलदार वृक्ष लगाएं अपने संबोधन में डॉक्टर  सिंह ने बताया कि पर्यावरण असंतुलन की शिकार राजधानी पटना में वृक्षारोपण की आवश्यकता अति आवश्यक है।

 कंक्रीट के जंगलों में तब्दील हो रही राजधानी पटना में पर्यावरण असंतुलन के कारण त्वचा और स्वास्थ संबंधी कई सारे लोग लोगों को हो रहे हैं अगर समय रहते सचेत नहीं हुआ क्या और वृक्षारोपण नहीं किया गया तो आने वाले समय में शहर की हवा में जहर की मात्रा और ज्यादा बढ़ेगी इस अवसर पर अपने संबोधन में समाजसेवी रीता सिंह ने कहा कि अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर शहीदों की याद में वृक्षारोपण करना गर्व की बात है छायादार और फलदार वृक्षों को लगाने से पर्यावरण को फायदा तो होता ही होता है साथ ही साथ आने वाली पीढ़ियों के लिए हम ऑक्सीजन उपलब्ध करा पाते हैं

Post Top Ad