धोबघट : पथरीले और गड्ढे युक्त रास्ते से होकर स्कूल जाते हैं बच्चे, राहगीर भी परेशान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

रविवार, 12 अगस्त 2018

धोबघट : पथरीले और गड्ढे युक्त रास्ते से होकर स्कूल जाते हैं बच्चे, राहगीर भी परेशान

  {धोबघट | अमरजीत कुमार}

मौजूदा सरकार शहरी विकास के लिए भले ही नेशनल हाइवे बना दे, पर बात जब ग्रामीण इलाके की आती है तो तमाम सरकारी दावे फिकी नजर आती है।
इशारा है गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत कोल्हुआ पंचायत के धोबघट गांव की ओर जो पूर्णतः गड्ढे में तब्दील हो चूकी है। इसमें राहगीरों के तकलीफों को तो छोड़िए स्कूली छात्राओं का आलम भी खास्ता है।



विदित हो इस राह में दो स्कूल पड़ते हैं, जहाँ शिक्षा ग्रहण करने तकरीबन सैंकडों की संख्या में बच्चों का आना-जाना लगा रहता है। वहीं ग्रामीणों को भी गिद्धौर बाजार आने-जाने में एक बार सोचना पड़ता है। गड्ढे के कारण इस बरसात के दिनों मे स्कूली बच्चों को इसी रास्ते से पानी भरे बड़े-बड़े गड्ढे से होते हुए विद्यालय जाते हैं। कई दफा स्कूली बच्चे गिरकर चोटिल हो जाते हैं। 


ग्रामीणों ने gidhaur.com के माध्यम से उक्त समस्या से निजात पाने हेतु जमुई जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार एवं सांसद चिराग पासवान से कुछ कारगार कदम उठाने की मांग की है।

Post Top Ad -