[पटना] ~अनूप नारायण
शनिवार को पटना में अद्विक फोर्ड सैल्स और सर्विस का उद्धाटन हुआ, विश्वस्तरीय शो रूम में कई ग्राहक सेवा है जो पहली बार बिहार में मिल रही है, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर फोर्ड के इंडिया के प्रबंध निदेशक सह अध्यक्ष अनुराग मेहरोत्रा थे।
शनिवार को पटना में अद्विक फोर्ड सैल्स और सर्विस का उद्धाटन हुआ, विश्वस्तरीय शो रूम में कई ग्राहक सेवा है जो पहली बार बिहार में मिल रही है, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर फोर्ड के इंडिया के प्रबंध निदेशक सह अध्यक्ष अनुराग मेहरोत्रा थे।
अतिथि का स्वागत अद्विक फोर्ड के ऑनर उदय शंकर ओझा ने किया, वही दीपप्रज्वलन कार्यक्रम में अनराग मेहरोत्रा, उदय शंकर ओझा, अद्विक फोर्ड के जीएम सर्वेन्द्र कुमार, विधायक श्याम रजक, विधायक संजीव सिन्हा, विधान पार्षद महाचंद्रा प्रसाद समेत कंपनी के वरीय अधिकारियों एवं कर्मचारी मौजूद रहे.
कार्यक्रम का सफल संचालन अंकित ऐडवाइटाजिंग प्रा लि. द्वारा हुआ, कार्यक्रम बेहद सफल रहा, इस खास आयोजन में शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
Social Plugin