पटना (अनूप नारायण) : लायंस क्लब पाटलीपुत्रा आस्था के बैनर तले शुक्रवार को राजधानी पटना के महेंद्रु ट्रेनिंग कॉलेज में खिलाड़ियों के बीच डायबिटीज जागरूकता अभियान का आयोजन ख्याति प्राप्त चिकित्सक डॉ. राणा एसपी सिंह व समाजसेवी लायन रीता सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर दर्जनों की तदाद में महिला खिलाड़ियों की जांच की गई डायबिटीज से बचाव की जानकारी दी गई। साथ ही साथ खून की कमी से होने वाले रोगों के बारे में भी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर सुजीत कुमार आदित्य कुमार और मनीष कुमार का सहयोग सराहनीय रहा। आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में चिकित्सक डॉ. राणा एस पी सिंह ने राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी आरती कुमारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लायंस क्लब पाटलीपुत्रा आस्था स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर समाज के हर तबके को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका अदा करता है।