ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

चकाई : धूमधाम से मनाया गया 72 वां स्वतंत्रता दिवस


चकाई (सुधीर कुमार) : प्रखंड भर में 72वा स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक  मनाया गया। इस अवसर पर सरकारी, गैरसरकारी कार्यालयों, विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर झडोत्तोलन कर स्वतंत्रता संग्राम के सिपाहियों को याद किया गया।


स्वतंत्रता दिवस पर उत्सवी माहौल में प्रखंड कार्यालय में उप प्रमुख सह प्रभारी प्रमुख अनुष्ठा देवी, अंचल कार्यालय एवं निबंधन कार्यालय में बीडीओ सुनील कुमार चांद, बालविकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ प्रेरणा कुमारी, व्यापार मंडल परिसर में अर्जुन यादव,  जिला परिषद डाक बंगला में  जिला पार्षद रामलखन मुर्मू, चकाई थाना में थानाध्यक्ष चंदेश्वर पासवान, बीआरसी चकाई  में बीईओ रामस्वरूप प्रसाद, चकाई रेफरल में प्रभारी डॉ. रमेश प्रसाद, वन क्षेत्र कार्यालय में रेंजर राजेश कुमार, चंद्रमंडीह थाना में थानाध्यक्ष हेमंत कुमार, सीआरपीएफ कैम्प में सहायक कमांडेंट ब्रजेश कुमार, पीपी वाई कॉलेज में विधायक सावित्री देवी, जयप्रकाश चौक पर अंगराज राय, राजद कार्यालय में विधायक प्रतिनिधि श्यामसुंदर राय, भाजपा कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष शालिग्राम पांडेय, जदयू कार्यालय में राजीव रंजन वर्मा, लोजपा कार्यालय में विंदेश्वरी वर्मा, विद्यार्थी परिषद कार्यालय में  प्रो. रामनारायण यादव, चकाई पंचायत भवन में मुखिया राधिका देवी, पेटारपहाड़ी पंचायत में गंगिया देवी, भारतीय स्टेट बैंक माधोपुर में शाखा प्रबंधक मोतीलाल, बिहार ग्रामीण बैंक माधोपुर में शाखा प्रबंधक डेनिस किशोर बिहार ग्रामीण बैंक टोला चंद्रमंडीह में शाखा प्रबंधक अरविंद कुमार, चंद्रमंडीह पंचायत भवन में मुखिया स्वीटी देवी, माधोपुर पंचायत भवन में मुखिया गोपाल कृष्ण साह, नावाडीह सिलफरी पंचायत भवन में मुखिया सुनिता देवी, चौफला पंचायत में मुखिया प्रमोदिनी मूर्मू, +2 इण्टर स्तरीय उच्च विद्यालय कोराने में प्रधानाघ्यापिका मरियम जयंती पाईक, मध्य विद्यालय कर्नगढ़ में प्रधानाध्यापक रविन्द्र कुमार भारती, कन्या उतक्रमित मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक वालमिकी पासवान ने झंडोत्तोलन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ