[न्यूज डेस्क | अभिषेक कुमार झा]
भाई- बहनों के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन गिद्धौर में धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर प्यार की डोर बांधी और उनकी आरती उतार कर माथे पर चंदन का तिलक लगाते हुए उनका मुंह मीठा कराया। वहीं भाइयों ने इसके बदले उन्हें गिफ्ट दिया और उम्र भर उनकी रक्षा करने का वचन दिया।
रविवार को दिन भर रह रह कर मेघ बरसते रहे। पर बरसात की परवाह न कर बहनें भाइयों को राखी बांधने घर पर पहुंचती देखी गई।
बहनों ने भाइयों की कलाई सजाने के लिए एक से बढ़कर एक राखियां खरीद रखी थीं। बारिश तो रिमझिम हो रही थी लेकिन इससे बहनों के कदम नहीं रुके। बारिश में भीगते हुए बहनें भाइयों के पास पहुंचीं। फिर बहनों ने थाल में रोरी, हल्दी, अक्षत, दीप और राखी सजाकर भाइयों के माथे पर कुमकुम का तिलक लगाते हुए लंबी उम्र की कामना की।
छोटे बच्चों में रक्षा बंधन को लेकर विशेष उत्साह दिखा। इस अवसर पर घरों में अच्छे-अच्छे व्यंजन बनाए गए थे। जो बहनें दूर रहती हैं, उनकी राखी डाक के जरिये उनके घर पहुंची थी।
गिद्धौर के मौरा, रतनपुर, समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी परंपरागत ढंग से मनाया जाने वाले इस त्योहार के उत्साह के साथ साथ मिठाइयों और राखी की दुकान पर जबर्दस्त भीड़ देखने को मिली।