[अलीगंज | चन्द्रशेखर सिंह]
प्रखंड के आनंद विद्या निकेतन में स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय निदेशक आनंद लाल पाठक ने दीप प्रज्वलित कर किया। सर्वप्रथम विद्यालय की छात्रा मुस्कान कुमारी ने सरस्वती वंदना वीणा वादिनी वरदे -----कर लोगों को भाव विभोर कर दिया। वहीं विद्यालय की छात्रा कृति कुमारी ने 'मानो तो मैं गंगा माँ हूं नही तो बहता पानी' गीत गाकर लोगों को ओत प्रोत कर गुनगुनाने पर मजबूर कर दिया। विद्यालय के छात्रा राजनंदनी,खुशी,मुस्कान,कृति ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ नाटक का मंचन कर ऐसा समां बाँधा कि उपस्थित लोगों ने इस नाटक की जमकर सराहना करते हुए छात्रों की खुब तारीफ की।
विद्यालय में बच्चों के द्वारा मैया यशोदा,गणेश देवा सहित दर्जनो देश भक्ति व संगीत की प्रस्तुति कर लोगों को देश भक्ति रस में डुबाते रहा। विद्यालय की ओर से क्वीज,संगीत,भाषण प्रतियोगिता में सफल छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर शिक्षक एन पी सिंह,अर्पिताराज,परमानंद सिंह,रंजीत कुमार, पंकज कुमार, चंद्रशेखर आजाद,रविशंकर सिंह,विकास कुमार ,सरिता कुमारी,मुननी पाठक सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व गणमान्य लोग मौजूद थे।
Social Plugin