चकाई (सुधीर कुमार) : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शनिवार को स्थानीय निरीक्षण भवन में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष शालिग्राम पांडेय के नेतृत्व में सर्वदलीय शोक सभा का आयोजन किया गया। इसके बाद उनके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर दिवगंत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रर्थना किया । इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा भारत ने एक बहुमूल्य रत्न खो दिया। जिसकी कमी को पुरा नही जा सकता है। वह हर वर्ग के लोगों के दिल में बसे हुए थे। इसलिए आज उनके जाने के बाद पूरा भारत उनको श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ परा है।
मौके पर अंगराज राय, प्रो. प्रदीप कुमार, संतु यादव, सुरेशचंद्र गिरी, प्रसादी पासवान, मनोरंजन पाण्डेय, नुन्धन शर्मा, शिवनारायण यादव, बबलु मिश्रा, दिनेश पासवान, जयनंदन प्रसाद, राजीव रंजन वर्मा, विन्देश्वरी वर्मा, प्रमोद पांडेय, संजय पांडेय, डॉ सुधांशु, ओमप्रकाश, पासवान, अमरनाथ तिवारी, संजय मिश्रा, गणेश पांडेय, चंद्र किशोर पांडेय, उमेश यादव, पुष्पा हेम्ब्रम पवन वर्णवाल, राजबिहारी शुक्ला, प्रकाश पासवान, कृष्णा गुप्ता, कृष्ण गोपाल राय, गणेश राय आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।
Social Plugin