जमुई : युगपुरूष को ABVP की श्रद्धांजलि, सरकार से अटल दिवस मनाने की मांग - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 18 अगस्त 2018

जमुई : युगपुरूष को ABVP की श्रद्धांजलि, सरकार से अटल दिवस मनाने की मांग

[न्यूज डेस्क | अभिषेक कुमार झा]

जमुई के कचहरी चौक पर शुक्रवार को  अखिल भारतीय विधार्थी परिषद  के द्वारा श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया. जहां युगपुरूष,आजातशत्रु अटल बिहारी वाजपेयी को अश्रुपूरित श्रद्धांजली दी गई। कार्यक्रम का नेतृत्व परिषद के जिला संयोजक शैलेश भारद्वाज ने किया। मौके पर उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि अटल जी के चले जाने से हर एक व्यक्ति शोकाकुल दिखाई पड़ रहा है। ऐसा लग रहा है कि एक युग का अंत हो गया। वहीं उन्होंने बहुमुखी प्रतिभा के धनी व भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में ‘अटल दिवस’ मनाने की मांग सरकार से किया।
मौके पर उपस्थित परिषद के SFD प्रमुख कुंदन यादव ने कहा कि भारत अपने ऐसे युगपुरूष को खो चुका है, जिसकी पूर्ति नही हो सकती। वहीं परिषद के जिला प्रमुख राजीव रंजन ने कहा कि हिन्दुस्तान के विकास का स्वप्न देखने वाले और भारत को परमाणु शक्ति देने वाले आजतशत्रु के निधन से पूरा भारत आहत है. जबकि TMBU संयुक्त सचिव आयुष कुमार सिंह ने कहा कि सच्चे अटल अविचल भारत मां के पुत्र के निधन पर पूरा देश शोकाकुल है और यह जख्म कभी भरने वाला नही है। वहीं मौजूद छात्र संघ उपाध्यक्ष जयनंदन यादव एवं शोरव सिंह ने खुद को निःशब्द बताया.
मौके पर डुगडुग सिंह, शाशि कुमार , नवीन यादव, शैलेश, रवि कुमार, विशाल ,निखिल , गुड़ु यादव, धनराज ठाकुर,सहित परिषद के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post Top Ad -