[अलीगंज | चन्द्रशेखर सिंह] : शनिवार को राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना सामाजिक वानिकी के तहत वन महोत्सव प्रखंड के मिर्जागंज पंचायत में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कुमारी सरस्वती की अध्यक्षता में मनाई गई। कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि वन महोत्सव चल रहा है। वृक्ष लगाओ ,धरती पर हरियाली लाओ' को देखते हुए मानसुन को वृक्षारोपण करना बहुत जरूरी हो गया है। इसलिए हर आदमी को एक पौधे लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधरोपण होने से ही पर्यावरण संतुलित हो सकती है। इसके लिए सरकार मनरेगा के तहत नीजी जमीन में पौधरोपण करने के लिए सहयोग कर रही है। पीओ ने बताया ग्रामीण अपनी स्वेच्छा से अपनी नीजी जमीन में भी पौधा लगा सकते हैं। मिर्जागंज गांव के अजीत सिंह के नीजी जमीन में 400 पौधे लगाये। जिसमें सागवान, अमरूद, जामुन,आम,महोगनी सहित फलदार वृक्ष लगाया गया।
मौके पर पूर्व मुखिया संजय साह,सरपंच राजो चौधरी,धर्मेन्द्र कुमार,पंचायत तकनीकी सहायक मिथलेश प्रसाद,रोजगार सेवक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।