ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

बांका : पटवा और जाखा गांव में सड़क निर्माण को लेकर JDU विधायक ने रखा आधारशिला

    [धोरैया | अरूण कुमार गुप्ता]

   पटवा से पुरायचक और जाखा से तीनघरिया गांव तक जाने वाली सड़क के निर्माण को लेकर जदयू विधायक मनीष कुमार ने आधारशिला रखा। उन्होंने कहा कि दोनों ही सड़क का निर्माण कार्य वरसात के बाद पूरा कर लिया जाएगा। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल बांका टू के सहायक अभियंता शंकर प्रसाद चौधरी,कनीय अभियंता शंभू कुमार ने बताया कि पटवा से पुरायचक सड़क का निर्माण तीस चौवन एमआर योजना अंतर्गत एक करोड़ 82 लाख की लागत से होगी। जबकि तीनघरिया से जाखा सड़क निर्माण ग्रामीण टोला सम्पर्क योजना की राशि 99.890 लाख की लागत से होगी।
इस मौके पर संवेदक अनिल कुमार सिंह,प्रदीप डोकानिया,जदयू जिलामहासचिव जैनेंद्र कुमार सिंह,प्रखंड अध्यक्ष ग्यास खान,उपप्रमुख बलजीत सिंह,गोपाल प्रसाद दास,जयकांत सिंह, मंतलाल चौहान, अशोक खड़गा, कपिलदेव प्रसाद सिंह,बुटेली मंडल,आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ