जमुई पहुँचे कृषि विभाग के प्रधान सचिव, प्राप्त की विभागीय जानकारी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 5 अगस्त 2018

जमुई पहुँचे कृषि विभाग के प्रधान सचिव, प्राप्त की विभागीय जानकारी

     [जमुई | इनपुट सहयोगी]

बिहार सरकार के कृषि विभाग के प्रधान सचिव सह जमुई जिला के प्रभारी सचिव सुधीर कुमार जमुई पहुँचे और स्थानीय सरकारी अतिथि गृह में कृषि, पशुपालन समेत कई विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी जानकारी प्राप्त की।
    विभागीय अधिकारियों द्वारा उन्हें प्रतिवेदन के माध्यम से महत्वपूर्ण बिंदुओं के पृष्ठों से उन्हें अवगत कराया गया। प्रभारी सचिव श्री कुमार ने बताया कि अब तक यहाँ 08.95 प्रतिशत वर्षापात हुआ है तथा 15.28 प्रतिशत धान की रोपनी हो सकी है। डीजल अनुदान के लिए 16459 किसानों ने पंजीयन कराया है तथा इस मामले में अब तक 580 आवेदन प्राप्त किये गए हैं।
प्रभारी जिला सचिव श्री कुमार ने आगे कहा कि कृषि हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने किसानों को हर संभव सहयोग करने की भी बात कही। उन्होंने गरही समेत अन्य डैमों की जलस्तर की जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त सतीश कुमार भी उपस्थित थे।

Post Top Ad