बेगुसराय : पौधरोपण कर हरित श्रृंगार कर रहा साइकिल यात्रा-एक विचार - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

सोमवार, 13 अगस्त 2018

बेगुसराय : पौधरोपण कर हरित श्रृंगार कर रहा साइकिल यात्रा-एक विचार



[बेगुसराय]     ~अनूप नारायण
जहाँ एक तरफ शहर में पौधे ,पेड़ों की घटती संख्या चिंता का विषय बन गया है , तो वहीं दूसरी ओर पिछले 4 वर्षों से स्वछता , सुंदरता, हरियाली व खुशहाली  को समर्पित साईकिल यात्रा-एक विचार के सभी साईकिल यात्री जगह जगह पौधे लगाकर देवतुल्य कार्य कर रहे हैं । इनलोगों के द्वारा सिर्फ पौधा लगाकर छोड़ ही नहीं दिया जाता बल्कि समय समय पर उसके संरक्षण व संवर्धन की नैतिक जिम्मेदारी का पालन भी किया जाता है । साईकिल यात्री अभिनव राय ने स्थानीय लोगों के बीच बताया कि हम सभी साईकिल यात्रा एक विचार के सदस्य पौधे लगाने के साथ साथ किसी भी शुभ कार्य में चाहे जन्मदिन हो , सालगिरह हो या कोई अन्य शुभ कार्य हो इस सब मौके पर पौधे देने व लगाने की परिपाटी का शुभारंभ किया है । 

वहीं साईकिल यात्री अजीत कुमार ने बताया कि धीरे धीरे ही सही इस परिपाटी को आमजनमानस ने भी दिल से स्वीकार कर ऐसा ही कुछ करते हैं। साईकिल यात्रा एक विचार के  ओम प्रकाश भारद्वाज पुट्टू ने बताया कि हम सभी युवाओं की टोली देश सेवा में लगे हुए हैं, पौधे लगाना उसकी देखभाल करते हुए उसका वृद्धि करना व पर्यावरण की रक्षा करना निश्चितरूपेन देवतुल्य कार्य की श्रेणी में आता है । वहीं आशीष कुमार ने कहा कि साईकिल यात्रा एक विचार के साईकिल यात्री अमित जायसवाल के जन्मदिवस के अवसर पर हम सभी साईकिल यात्रियों के द्वारा रतनपुर चतुर्भुज पोखड़ के किनारे कुल 9 पौधे 【1 स्वर्णचम्पा, 1 रातरानी, 1 कामिनी, 4 अशोक, 2 गुलफरोस】लगाए गए । वहीं साईकिल यात्री सुमित कुमार ने कहा कि जिस तरह हम सभी साईकिल यात्री मित्र के जन्मदिन या किसी भी शुभ अवसर पर पौधारोपण करते हैं उसी तरह आपसबों को भी ऐसा करके पर्यावरण को हरा भरा रखने में अपना सकारात्मक योगदान देना चाहिये । सभी साईकिल मित्र अपने अपने पॉकेट मनी से ही उपरोक्त कार्य करते हैं। किसी व्यक्ति,समूह,सरकार से किसी भी प्रकार का कोई सहयोग नही लेकर अपनी जन्मभूमि की भलाई का कार्य करते हैं ।

आज की यात्रा में ओमप्रकाश भारद्वाज पुट्टू, अजीत, सुमित, आशीष,विवेक,छोटू,अभिनव,अंकित,नितीश एवं राणा राज शामिल थे।

Post Top Ad -