मुजफ्फरपुर : सावन सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ मंदिर में मची भगदड़, 15 घायल - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 13 अगस्त 2018

मुजफ्फरपुर : सावन सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ मंदिर में मची भगदड़, 15 घायल

[मुजफ्फरपुर]       ~अनूप नारायण
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सावन की तीसरी सोमवारी को बड़ा हादसा हुआ है। गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक के दौरान भगदड़ मच गई जिसमें 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। डॉक्टरों ने सभी को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया है।

जलाभिषेक के लिए उमड़ी भारी भीड़
सावन की तीसरी सोमवारी पर गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए 2 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे हैं। हरिसभा चौक स्थित ओवरब्रिज पर कांवरियों की लगी लाइन में भीड़ बेकाबू हो गई जिसकी वजह से भगदड़ मच गई। इस दौरान पुल पर रस्सी से बनी बैरिकेडिंग टूट गई। इससे कई कांवरिये गिर कर घायल हो गए। कई कांवरिये बेहोश भी हो गए।

पुलिस ने कहा-हालात नियंत्रण में है
पुलिस का कहना है कि कांवरियों से लगातार जलाभिषेक के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की जा रही थी। सुबह चार बजे तक कई बार भीड़ अनियंत्रित हुई थी। जवानों ने बताया कि वो कांवरियों से लाइन में लगने का आग्रह करते रहे, लेकिन भीड़ में कोई सुनने को तैयार नहीं था। हादसे के बाद पुल पर कांवरियों को एक-एक कर आगे भेजा जा रहा था लेकिन पहले पहुंचने के क्रम में भगदड़ मच गई। फिलहाल हालात नियंत्रण में है।

Post Top Ad -