मौरा : धूमधाम से मना 72वां स्वतंत्रता दिवस, वरिष्ठ नागरिक हुए सम्मानित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 15 अगस्त 2018

मौरा : धूमधाम से मना 72वां स्वतंत्रता दिवस, वरिष्ठ नागरिक हुए सम्मानित

  [न्यूज डेस्क | अभिषेक कुमार झा]

बुधवार को धूमधाम से मनाए गए 72वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गिद्धौर प्रखंड के मौरा पंचायत स्थित पंचायत भवन में मुखिया श्री कांता प्रसाद सिंह के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर मुखिया श्री कांता प्रसाद के अलावा, पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव वशिष्ठ नारायण पांडेय, के अलावा पंचायत के बच्चो से ,लेकर वृद्ध ने भी भाग लिया। मुखिया श्री सिंह द्वारा झंडोत्तोलन के उपरांत भारत माता की जय के नारे  लगाए गये, और वीर शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
वहीं कुछ बच्चों के द्वारा भाषण, एवं राष्ट्रीय गीत की प्रस्तुति भी दी गई। इसके बाद पंचायत के मुखिया श्री कांता प्रसाद ने मौरा पंचायत के सबसे वरिष्ठ नागरिक के रूप में मौजूद श्री रामेश्वर यादव, श्री शरण मांझी, मो0 उहाब अंसारी को अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया।



मुखिया श्री सिंह ने इस अवसर पर अपने पंचायत के जनता को 2 वर्ष में अपने द्वारा किए गये विकास के कार्यों के बारे में बताया और उन्होंने जनता से विकास की गति को और तीव्र से बढ़ाने के लिए सहयोग की अपील की ।
मौके पर पंचायत के कई गणमान्य एवं वरिष्ठ लोगों के अलावे पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Post Top Ad -