[न्यूज डेस्क | अभिषेक कुमार झा]
बुधवार को धूमधाम से मनाए गए 72वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गिद्धौर प्रखंड के मौरा पंचायत स्थित पंचायत भवन में मुखिया श्री कांता प्रसाद सिंह के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर मुखिया श्री कांता प्रसाद के अलावा, पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव वशिष्ठ नारायण पांडेय, के अलावा पंचायत के बच्चो से ,लेकर वृद्ध ने भी भाग लिया। मुखिया श्री सिंह द्वारा झंडोत्तोलन के उपरांत भारत माता की जय के नारे लगाए गये, और वीर शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
वहीं कुछ बच्चों के द्वारा भाषण, एवं राष्ट्रीय गीत की प्रस्तुति भी दी गई। इसके बाद पंचायत के मुखिया श्री कांता प्रसाद ने मौरा पंचायत के सबसे वरिष्ठ नागरिक के रूप में मौजूद श्री रामेश्वर यादव, श्री शरण मांझी, मो0 उहाब अंसारी को अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया।