जमुई : मेडिकल कॉलेज मुख्यालय लाने के लिए 6 सितंबर को होगा धरना प्रदर्शन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 27 अगस्त 2018

जमुई : मेडिकल कॉलेज मुख्यालय लाने के लिए 6 सितंबर को होगा धरना प्रदर्शन

[gidhaur.com | जिला संवाददाता]

सोमवार को जमुई नागरिक मंच के कोर कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी 6 सितंबर 2018 को जमुई कचहरी चौक पर दिन के 11 बजे धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर विचार विमर्श किया गया। साथ ही इस कार्यक्रम में जमुई के मेडिकल कॉलेज को मुख्यालय के नजदीक बनाने को लेकर आंदोलन को तेज कराने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में जमुई नागरिक मंच के अध्यक्ष रूपेश कुमार सिंह, सचिव वीरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष ठाकुर नवीन सिंह, कोषाध्यक्ष चंद्रचूड़ सिंह, संतोष सिंह,  गजाधर मंडल,  नंदन पांडे, विपिन कुमार मंडल, शिव शंकर, अजय कुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार इत्यादि ने आपसी चंदे से आंदोलन के लिए कोष खड़ा कर जमुई में क्षेत्र भ्रमण कर जमुई मेडिकल कॉलेज को बेला जैसे अनुपयोगी जगह से जमुई मुख्यालय लाने के बारे आम जनों को जागरुक करने का निर्णय लिया। 
इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जमुई मेडिकल कॉलेज मुख्यालय लाने के आंदोलन में जमुई के सभी लोगों से जाति, दल और धर्म से ऊपर उठकर भागीदार बनने के लिए भी आग्रह किया जाएगा। जमुई नागरिक मंच के सदस्यों ने बताया कि  पीएम से लेकर सीएम तक तथा स्थानीय सांसद को आवेदन देने के बाद सभी नेताओं और बुद्धिजीवियों को इस आंदोलन में ज्यादा से ज्यादा जुड़ने के लिए जन संपर्क हेतु टोली में मंच के लोग निकलेंगे और यह आंदोलन मेडिकल कॉलेज को जमुई लाने के लिए सोशल मीडिया से भी सड़क पर उतरने का आग्रह किया जाएगा।

Post Top Ad -