{जमुई | इनपुट सहयोगी}
जमुई इकाई के जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अरुण कुमार मंडल ने कहा कि राष्ट्रीय लोक समता पाटी के जमुई जिला मे जिला सम्मेलन रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अहवान पर दिनांक 6/9/2018 को होना निश्चय हुआ है। जिसके लिये अभी से ही पार्टी के जिला ईकाई एवं प़खंड ईकाई के सदस्यों के लोगों को समेलन को सफल बनाने के लिए तैयारी करने को कहा गया है।