ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

जमुई : अपने पुराने गरीमा को पुनः प्राप्त करेगा KKM काॅलेज

   {जमुई | इनपुट सहयोगी}

नवनिर्मित मुंगेर विश्वविद्यालय के रणनीतियों को लेकर के.के.एम. कॉलेज जमुई में शनिवार को अपने तीन सदस्यीय टीम के साथ मुंगेर विश्वविद्यालय के निरीक्षक भवेश चन्द्र पाण्डेय के साथ नोडल पदाधिकारी डॉ.अमन कुमार और डॉ. कमल किशोर सिन्हा पहली बार पहुंचे।
इनके आगमन पर  केकेएम कॉलेज के प्राचार्य सहित कॉलेज कर्मी एवं विद्यार्थियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
मौके पर निरिक्षण टीम ने पूरे कॉलेज परिसर में घूम कर वर्ग कक्ष, लाइब्रेरी कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष, कॉमन कक्ष, शौचालय, चाहरदीवारी, खेल मैदान, के साथ पेयजल, बिजली इत्यादि का विशेष जायजा लिया। निरिक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि कॉलेज में संसाधन की जरूरत है उसे जल्द ही पूरी की जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि केकेएम कॉलेज में साइंस, कला के साथ अब बहुत जल्द ही कॉमर्स की डिग्री की पढ़ाई भी शुरू होगी साथ ही पूरा कॉलेज परिसर वाई-फाई तथा सीसी टीवी कैमरे इत्यादि से लैस होगी तथा कई चीजों को भी देने बात कही। वहीं एक सवाल के जावाब पर उन्होने कहा कि संसाधन की कोई कमी विद्यार्थियों को नहीं होगी तथा ये कॉलेज अपने पुराने गरीमा को पुनः प्राप्त कर एक नए युग में प्रवेश करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ