बांका : 5 दिवसीय प्लस पोलियो अभियान शुरू, 42 हजार बच्चों को ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

रविवार, 5 अगस्त 2018

बांका : 5 दिवसीय प्लस पोलियो अभियान शुरू, 42 हजार बच्चों को ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य


धोरैया/बांका (रमन सिंह) : रविवार को स्वास्थ्य केंद्र धोरैया में पांच दिनों तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी श्यामसुन्दर दास ने किया। मौके पर उन्होंने दर्जन भर बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाकर इस अभियान को शुरु किया। उन्होंने कहा कि एक भी बच्चा इस अभियान से नहीं छुटना चाहिए,जिसके लिए चिकित्साकर्मी प्रखंड के हरेक घरों तक पहुचेंगे।

बीसीएम विष्णुदेव कापरी ने बताया कि पांच दिनों तक चलने वाले इस अभियान के दौरान 42000 बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान को सफल बनाने के लिए 82 टीम और 7 ट्रांजिट टीम  को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में आम आवाम की सहयोग की जरुरत है। इस अवसर पर डब्लूएचओ विक्रम,धर्म प्रकाश चतुर्वेदी,यूनिसेफ विक्रम कुमार  के अलावे कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Post Top Ad -