26 अगस्त को बहनें पुरे दिन बांधेंगी राखी, 4 साल बाद बना संयोग - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

1001000061

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 25 अगस्त 2018

26 अगस्त को बहनें पुरे दिन बांधेंगी राखी, 4 साल बाद बना संयोग

1000898411
IMG_20180825_135615
[पटना]    ~अनूप नारायण :
PicsArt_08-12-01.56.48
हिन्दू पंचांग के अनुसार श्रावण मास की पूर्णिमा को रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार २६ अगस्त दिन रविवार को धनिष्ठा नक्षत्र में मनाया जायेगा I इस बार रक्षाबंधन के दिन भद्रा का साया सूर्योदय के पूर्व ही खत्म हो जायेगा I
IMG-20180825-WA0012
राष्ट्रीय स्तर के पंडित एवं कर्मकांड विशेषज्ञ पं० राकेश झा शास्त्री ने बताया कि इस वर्ष रक्षाबंधन के दिन पुरे दिन राखी बांधने का शुभ समय है साथ ही चार साल बाद इस दिन भद्रा का साया भी नहीं रहेगा I भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व है राखी I इस दिन धनिष्ठा नक्षत्र होने तथा पूर्व में सिंह राशि के सूर्य में आने से इसकी महत्ता और बढ़ गई है.
PicsArt_08-12-01.56.48
पंडित राकेश झा ने कहा कि सावन की पूर्णिमा 25 अगस्त दिन शनिवार की संध्या 2:25 बजे से ही शुरू हो जायेगी, जो 26 अगस्त दिन रविवार को संध्या 4:16 बजे तक रहेगा I इससे बहन पुरे दिन भाई को राखी बांध सकेंगी I उदया तिथि की पूर्णिमा 26 अगस्त को होगी, इसीलिए रक्षाबंधन का त्योहार भी इसी दिन मनाया जायेगा.
images+%25282%2529
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
प्रात: 7:43 बजे से 12:28 बजे तक
दोपहर 2:03 बजे से संध्या 4:16 बजे तक
अभिजित मुहूर्त: दोपहर 11:26 बजे से 12:17 बजे तक
images+%25281%2529
राशि के अनुसार बांधे राखी
मेष  -- लाल, केसरिया या पीला रंग की राखी
वृष  -- नीले रंग या चांदी की राखी
मिथुन  -- हरे रंग की राखी
कर्क  -- सफेद धागे या मोती से निर्मित राखी
सिंह -- गुलाबी, लाल या केसरिया रंग की राखी
कन्या  -- सफेद या हरे रंग की राखी
images+%25283%2529
तुला  -- फिरोजी या जमुनी रंग की राखी
वृश्चिक -- लाल रंग की राखी
धनु -- पीले रंग की राखी
मकर -- गहरे लाल रंग की राखी
कुम्भ -- रुद्राक्ष से निर्मित राखी 
मीन -- पीला या सफेद रंग की राखी
PicsArt_08-12-01.56.48

Post Top Ad -