धोबघट/गिद्धौर | अक्षय कुमार सिंह [Edited by : सुशांत सिन्हा]
जश्न-ए-आजादी के 72 वें आयोजन यानि कि देश के 72वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गिद्धौर प्रखंड के धोबघट स्थित +2 उच्च विद्यालय के प्रांगण में उल्लासपूर्वक झंडोतोलन कार्यक्रम आयोजित किया गया.
विद्यालय प्राचार्य कामता प्रसाद ने झंडा फहराया.
जिसके बाद राष्ट्र गान गाया गया और राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी गई.
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में बच्चों ने हिस्सा लेते हुए भाषण, संगीत एवं कविताओं की प्रस्तुति दी.
इस मौके पर विद्यालय की छात्राओं ने खुबसूरत रंगोली भी बनाया था.
इस मौके पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक देव कुमार, प्रसन्न रॉय, राहुल कुमार, सुरेश कुमार, कल्याण कुमार, किसलय कुमार, विपिन कुमार सिंह, संजय कुमार, अमित कुमार, प्रकाश नारायण सिन्हा, संगीत शिक्षक वैद्य रिषि के अलावा स्थानीय वरिष्ठ निवासी एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे.
Social Plugin