ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

चकाई : ये क्या! प्राथमिक विद्यालय में हेडमास्टर की मौजूदगी में फहराया उल्टा झंडा

चकाई | सुधीर कुमार :
प्रखंड के रामचंद्रडीह पंचायत अंतर्गत नवीन प्राथमिक विद्यालय कोहवाराटॉड में एचएम द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उल्टा झंडा फहराया गया। हद तो यह है कि एचएम को अपनी गलती का अहसास भी नहीं हुआ। समारोह खत्म होने के बाद वे स्कूल बंद कर घर चले गए। बाद में कुछ ग्रामीणों की इस पर नजर पड़ी
ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद स्कूल बंद कर दिया। बाद में कुछ लोग स्कूल के नजदीक से गुजरे तो देखा कि झंडा उल्टा लगा हुआ है। उन्होंने इसकी जानकारी गांव के अन्य लोगों को भी दी। साथ ही सुबूत के तौर पर तस्वीर भी खींच कर रख ली। बाद में सहायक शिक्षक द्वारा इसकी सूचना एच एम को दिया गया तब जाकर आधे घन्टे के बाद झंडा को फिर से निचे उताकर झंडा फहराया गया।