[अलीगंज | चन्द्रशेखर सिंह]
प्रखंड के चंद्रदीप बाजार स्थित डीपीएस पब्लिक स्कूल परिसर में स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्या रिया कुमारी की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढाओ नाटक का मंचन कर लोगों को बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाने को लेकर प्रेरित किया। नाटक के माध्यम से लोगों को बताया गया कि बेटी ही एक ऐसी होती है जो हर सुख दुख में अपने परिवार की सेवा में सदैव तत्पर रहती है। लेकिन लोग बेटी को जन्म के पहले ही मार देते हैं। जो बेटी अगर रहती है तो उसे घर मे अन्य कार्यों में लगा दिया जाता है। जिससे उसे पढ़ाई करने का मौका नहीं मिल पाती हैऔर अपने आप को उपेक्षित महसुस करने लगती है। छात्रा सलोनी, सोनाली ने 'जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा वह भारत देश है मेरा' राष्ट्रीय गीत गाकर लोगों झुमने पर विवश कर दिया।छाञ समीर कुमार,राहुल कुमार,प्रियांशु कुमारी ,सिमरन कुमारी,समृद्धि सेठ,अदन खान ने नुक्कड़ नाटक में सराहनीय रोल अदा कर दर्शको को भाव विभोर कर दिया।उपस्थित लोगों को बेटी को पढ़ाने के लिए संकल्प भी दिलाया। विद्यालय के कई छात्र- छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गीत व गान गाकर एक से बढ़कर एक प्रस्तुती किया।
मौके पर बड़ी संख्या में अभिभावक व गणमान्य लोग मौजूद थे।वहीं अलीगंज प्रखंड के आनंद विद्या निकेतन में भी विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
0 टिप्पणियाँ