ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : SBI का चक्कर लगा रहे हैं खाताधारक, नहीं हो रहा है पासबूक अपडेट


     [अलीगंज | चन्द्रशेखर सिंह]

प्रखंड के एक मात्र भारतीय स्टेट बैंक में महीनों दिन से खाता अप-टू-डेट मशीन खराब पड़ा है। जिसके कारण बैंक में खाताधारियों  का खाता अपटुडेट नही हो रहा पा है। जिससे बैंक के खाताधारको को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खाताधारी राम पंडित,उमेश यादव,राजकुमार पासवान,सरिता देवी ,कविता देवी ने बताया कि खाता अपटुडेट नही होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रोज दर्जनों लाभुक को खाता अपटुडेट नही होने से वापस लौटना पड़ रहा है। शाखा प्रबंधक अरूण कुमार ने बताया कि खाता प्रिंटिंग मशीन खराब है। जिससे खाता अपटुडेट प्रिंट नही हो पा रहा है। मशीन बनाने के लिए भेजा गया है। बहुत जल्द ग्राहकों को यह सुविधा मिल पाएगी 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ