ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

सुंदर पाठ के साथ बिहार दरोगा मेन्स के छात्रों के लिए "कलम पर चर्चा" आयोजित

[पटना]   ~अनूप नारायण : अदम्या अदिति गुरुकुल नया टोला पटना  में देश मे पहली बार "कलम पर चर्चा" बिहार दरोगा के मेन्स के छात्रों के लिए एक परिचर्चा का आयोजन किया गया है।बिहार दरोगा के लगभग 3 हजार परीक्षार्थी इस परिचर्चा में शामिल हुए।परिचर्चा का आयोजन पटना के नया टोला स्थित अदम्य अदिति गुरुकुल में आयोजित किया गया।

परिचर्चा को अदम्या अदिति गुरुकुल के संस्थापक गुरु रहमान ने कई महत्पूर्ण टिप्स दिए।परिचर्चा से पहले गुरुकुल में सुंदर पाठ का आयोजन किया गया।छात्रों की सफलता हेतु रामायण पाठ कर गुरु रहमान ने छात्रों की उज्वल भविष्य की कामना की।बिहार के तमाम बिहार दरोगा की मेन्स की 22 जुलाई को देने जा रहे छात्रों को शुभकामनाएं और बधाई दी।

इस इस अवसर पर संस्थान के निदेशक मुन्ना जी नीतू गुप्ता अनुपम यादव मोहम्मद सादिक समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.