ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

लीजिये जी! बदल गई मिड डे मील की मेनू, बच्चे खूब खाएंगे फल

   [न्यूज डेस्कचन्द्रशेखर सिंह]

बच्चों को स्कूलों में मिलने वाली दोपहर की भोजन में बदलाव किया गया है। इसके तहत अब सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को अंडा और मौसमी फल दिया जाना अनिवार्य कर दिया गया है। इस दिन मौसमी फल में अमरूद नहीं दिया जायेगा। इसके अलावा तीन दिन बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को मौसमी फल दिया जायेगा। खिचड़ी सिर्फ शनिवार और बुधवार को देय है। वह भी हरी सब्जी युक्त होनी चाहिए। खिचड़ी के साथ चोखा और एक मौसमी फल या केला देना होगा। मध्याहन भोजन में सोमवार और गुरुवार को हरी सब्जी देनी होगी।

-मेनु तत्काल प्रभाव से होगा लागू-

इस मामले में मध्याहन भोजन निदेशक ने सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एमडीएम) को पत्र लिखा है। इस मेनु को तत्काल प्रभाव से लागु करने को कहा गया है। सभी स्कूलों की दीवारों पर इस को लिखवाना होगा। अधिकारियों को कहा गया है कि वे अपने भ्रमण के दौरान स्कूलों की दीवार या सूचना पट पर मेनु की जांच करें।

-मध्याहन भोजन में इस दिन होगा यह मेन्यु-

  • सोमवार →  चावल + मिश्रित दाल + हरी सब्जी
  • मंगलवार →  -जीरा चावल + सोयाबीन आलु की सब्जी
  • बुधवार.  →  खिचड़ी (हरी सब्जी युक्त) + चोखा + केला/मौसमी फल
  • गुरूवार. → चावल + मिश्रित दाल + हरी सब्जी
  • शुक्रवार. →  पुलाव+ काबुली चना/लाल चना का छोला + हरा सलाद + एक संपूर्ण अंडा/मौसमी फल (अमरूद छोड़कर)
  • शनिवार. → खिचड़ी (हरी सब्जी युक्त)+ चोखा + केला/मौसमी फल