ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

युगों-युगों तक गाई जाती रहेगी कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों की शौर्य गाथा : अपराजिता

गिद्धौर : कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मिलेनियम स्टार फाउंडेशन की सचिव अपराजिता सिन्हा ने कहा कि युद्धों के इतिहास में कारगिल युद्ध एक विषम तरह का युद्ध था. जिसमें सैनिकों ने अपनी बुद्धिमता व अदम्य साहस का परिचय दिया.
उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा युद्ध था जहां सैनिकों ने न केवल शौर्च का परिचय दिया बल्कि यह पहली बार था जब हमने अपनी मातृभूमि की एक इंच भी जमीन नहीं खोई. युद्ध में शहीद हुए जवानों के खून के एक-एक कतरे का बदला लिया गया.

अटल बिहारी वाजपयी के बिना कारगिल की बात करना बेमानी होगी. उनके अद्भुत नेतृत्व व मार्गदर्शन के बदौलत देश को कारगिल युद्ध में विजयश्री मिली.

कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों की शौर्य गाथा युगों-युगों तक गाई जाती रहेगी. उनका अप्रतिम साहस युवाओं के लिए सदैव प्रेरक बना रहेगा.