जमुई : श्रावणी मेला के सफल आयोजन को लेकर हुई बैठक में नई समिति गठित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 26 July 2018

जमुई : श्रावणी मेला के सफल आयोजन को लेकर हुई बैठक में नई समिति गठित

       [gidhaur.com | न्यूज डेस्क]

आगामी 28 जुलाई से प्रारंभ होने श्रावणी मेला के सफल आयोजन को लेकर पतनेश्वर नाथ सेवा समिति के सदस्यों की बैठक गुरुवार को समिति के वरिष्ठ सदस्य वीरेंद्र नारायण पांडे की अध्यक्षता में स्थानीय मंदिर परिसर में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से पुरानी समिति के निष्क्रिय होने के कारण उसे भंग करके नई समिति का गठन किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से विभूति भूषण को समिति का अध्यक्ष, नीतीश कुमार को उपाध्यक्ष,विक्रम कुमार को कोषाध्यक्ष तथा वीरेंद्र पांडे, निरंजन पांडे और शंभु गुप्ता को समिति का सदस्य चुना गया। इसके पश्चात सावन और भादो के महीने में पूजा अर्चना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के सुरक्षा की समुचित व्यवस्था जिला प्रशासन से करने और श्रद्धालुओं की सेवा के लिए आने वाले विभिन्न समिति के सदस्यों हेतु स्थल निर्धारण करने का निर्णय लिया गया। श्रद्धालुओं के कतारबद्ध पूजा और मंदिर में विधि व्यवस्था बनाए रखने तथा वाहन की समुचित जगह पर पार्किंग हेतु पर्याप्त संख्या में पुरुष और महिला पुलिस बल के जवानों की मांग भी जिला प्रशासन से करने का निर्णय लिया गया। मंदिर के विकास हेतु सभी लोगों से हर संभव सहयोग लेने और दान तथा चढ़ावा से आने वाली राशि को मंदिर के विकास में खर्च करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा मंदिर परिसर में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए एनसीसी और भारत स्काउट एंड गाइड तथा अन्य समिति के सदस्यों से भी सहयोग लेने का निर्णय लिया गया।
मौके पर शैलेश कुमार, आयुष कुमार, गुड्डू सिन्हा,अजीत पांडे, सुरेंद्र दास, प्रशांत कुमार सिन्हा, राजीव कुमार पांडे समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

Post Top Ad