बांका : नामांकन कराए बच्चों की हुई समीक्षा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 13 जुलाई 2018

बांका : नामांकन कराए बच्चों की हुई समीक्षा



[बांका]   ~रूपेश कुमार राजा
प्रखंड संसाधन केंद्र धोरैया में गुरुवार को प्रखंड के सभी सीआरसीसी,आरपी,बीआरपी,बीइओ की बैठक आहूत की गयी,जिसकी अध्यक्षता जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता बांका अहसन ने की। डीपीओ ने सर्वप्रथम मलाला डे के अवसर पर कितने छितिज बच्चों का नामांकन कराया गया इसकी समीक्षा की जिसमें मुख्य रूप से कादर, खैरा, डोम जाति के अनामांकित बच्चो का नमांकन कराने के लिये एक विशेष अभियान चलाया ज़ा रहा है। इस अभियान में शत प्रतिशत बच्चो का नमांकन कराया जाएगा साथ ही नामांकित बच्चो की विधालय में शत प्रतिशत उपस्थिति कराने का भी निर्देश दिया। उन्होनें टोला सेवक,शिक्षा सेवी को अभिवंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा देने हेतु संकुल स्तर पर समीक्षा की। प्रखंड अंतर्गत डोम,कादर,खैरा जाति के बच्चों का सर्वे के अनुसार टोला सेवकों को कार्य करने हेतु निर्देशित किया।उन्होंने सभी सीआरसी को निर्देशित करते हुए कहा की विद्यालय में बच्चों के पाठ्यक्रम व पाठ्यचर्या पर भी विशेष ध्यान देना है। साथ ही उन्होंने विधालय से सम्बंधित सभी शिक्षकों कों समय से विधालय पहुंचने व छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन पर ध्यान देने की बात कही। नामांकित वंचित तबके के बच्चों का ठहराव सुनुश्चित करने हेतु बल दिया। मौके पर बीईओ कुमार पंकज, एसआरजी बांका यास्मीन बानो,वरीय साधनसेवी राजकुमार प्रसून,साधनसेवी एहतेशमुल हक़,अनिल दास,सीआरसीसी मोबारक करीम, आफताब अहमद,प्रमोद कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

Post Top Ad -