ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

राकेश तिवारी ला रहे हैं भक्ति संगीत का नया म्यूज़िक कंपनी



[पटना]  ~अनूप नारायण
इस कंपनी में भक्ति गीतों को ही रिलीज़ किया जाएगा,
नए ट्रैक और नए अंदाज़ में गाये भक्ति गीत ही इस कंपनी से रिलीज़ होगा | यह एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म बनेगा जहाँ के गीतों को टेलीविज़न के कार्यक्रमों में भी दिखाया जाएगा |
 
मालूम हो कि राकेश तिवारी पिछले 18 बरसों से टेलिविज़न की दुनिया से जुड़े हुए हैं,वे कई म्यूज़िकल TV कार्यक्रमों का डायरेक्शन कर चुके हैं | गायकों की एक लंबी लिस्ट उनके पास है,अब वे म्यूज़िक के क्षेत्र में अपना हाथ आज़मा रहे हैं | राकेश तिवारी का कहना है कि सावन के पावन माह से कंपनी अपना काम करना शुरू कर देंगी | बाबाधाम,दुर्गा मैया,छठ और अन्य भक्ति गीतों को रिलीज़ करने के साथ-साथ उसे टेलिविज़न पे लाना हम लोगों का मुख्य उद्देश्य हैं | ये कंपनी उन गायकों के लिए 1 मंच  बन कर उतरेगी जिनके पास प्रतिभा तो है लेकिन मंच के अभाव में वे पीछे छूट जाते हैं और सही मार्गदर्शन के अभाव में वे अपनी प्रतिभा आपके और दुनिया के सामने नहीं ला पाते! अब उनके पास मौक़ा है कि वे इस प्लेटफ़ॉर्म से जुड़कर अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने दिखा सकते हैं | श्री तिवारी ने कहा कि नए गायकों के साथ साथ-साथ पुराने गायकों को भी इस कंपनी से जोड़ा जाएगा और उनके गीताें को रिलीज़ करने के साथ साथ टेलिविज़न के कार्यक्रमों में सम्मिलित करने का प्रयास किया जाएगा |