[न्यूज डेस्क | अभिषेक कुमार झा] :-
बढ़ते तापमान एवं अनियंत्रित पर्यावरण स्थिति को बचाने के उद्देश्य को लेकर प्रयासरत रहने वाली साईकिल यात्रा 'एक विचार' के 9 सदस्यों की टीम बरूअट्टा पहुँची।
यहां अपनी 131वीं यात्रा पूरी कर मंच के सदस्यों द्वारा इस गांव में नुक्कड़ सभा आयोजित कर लोगों को बेवजह पौधे ना काटने, पौधा को बचाने एवं अपने जिंदगी के खुशी के पल को यादगार बनाने के लिए पौधारोपण करने की अपील की गई। इसी दौरान सदस्यों द्वारा ग्रामीणों को बढ़ते तापमान तथा जल को बचाने के लिए अपने घर के आस-पास अधिक से अधिक पौधारोपण तथा पानी का सही उपयोग करने की बात कही गई।
इस मौके पर साईकिल यात्रा 'एक विचार' मंच के सदस्य विवेक कुमार, संदीप कुमार रंजन, रंधीर कुमार, सचिराज पद्माकर, आकाश कुमार ठाकुर, विनय कुमार तांती, विपिन कुमार, अभिषेक कुमार, एवं रौशन कुमार ने संयुक्त रूप से मिलकर ग्रामीण बिरजु पासवान, सुरेश राम, राजेश कुमार, सकेन्द्र पंडित सहित दर्जनों की संख्या में लोगों ने साईकिल यात्रा 'एक विचार' के 131वें यात्रा के तहत पौधरोपण किया।