अलीगंज : अखिल भारतीय भुमिहार ब्राह्मण समाज की बैठक में सरकार से की आरक्षण की मांग - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 8 जुलाई 2018

अलीगंज : अखिल भारतीय भुमिहार ब्राह्मण समाज की बैठक में सरकार से की आरक्षण की मांग

[अलीगंज |  चन्द्रशेखर सिंह]  :-

प्रखंड के कैयार गांव में रविवार को अखिल भारतीय भुमिहार ब्राह्मण समाज की बैठक का आयोजन गीता सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। अखिल भारतीय भुमिहार ब्राह्मण समाज के प्रदेश संयोजक उमेश सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आरक्षण के कारण भुमिहार ब्राह्मण समाज के अगला पीढ़ी को विकट परेशानियों के दौर से गुजरना पड़ रहा है। आज के सवणॅ समाज के युवाओं को सरकारी नौकरियों से लेकर अन्य कार्यों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने समाज के लोगों को संगठित होने का आह्वान करते हुए कहा कि अभी आरक्षण के कारण समाज के युवा बेरोजगार हो रहें हैं। इसके लिए 20 अक्टूबर को पटना के कृष्ण मेमोरियल हाल में अखिल भारतीय भुमिहार समाज की एक राज्य स्तरीय सम्मेलन होने जा रही है। जिसमें अधिक से अधिक लोगों को पटना आने का अपील किया ताकि अपने हक व अधिकार की गुहार सरकार के कानों तक पहुंचाई जाएगी। सभा को हरदेव सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आरक्षण की मार से समाज पर बुरा अर पड़ रहा है। उन्होंने समाज में आपसी फुट पर चर्चा करते हुए कहा कि छोटी-छोटी बातें को लेकर आपस में ही लड़ाई कर डालते हैं। जिससे समाज को हानि उठानी पड़ रही है। हम सभी एक होकर छोटे-मोटे विवाद को गांव में बैठकर खत्म करें, तभी समाज आगे बढ सकेगा।
मौके पर पूर्व मुखिया ललन सिंह,राजेन्द्र सिंह,जनारदन शर्मा,सुबोध सिंह के अलावे बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे। मंच का संचालन डाॅ. मिथलेश कुमार सिंह ने किया।

Post Top Ad