धोबघट : मक्के के दाने ने लिया पौधे का रूप, अच्छी फसल की उम्मीद

[धोबघट | अमरजीत कुमार] :-

गिद्धौर में हुए पिछले दिनों जोरदार बारिश से स्थानीय किसानों के चेहरे पर रौनक देखी जा रही है। इस मौसम में धोबघट के खेतों में बुवाई की गई मक्के के दाने अब पौधे के रूप में जमीन से ऊपर आ चुके हैं। धोबघट के किसान इसी बारिश के इंतजार में थे कि पानी बरसे और जमीन ढीली हो, जिससे बीजों के अंकुरण में कोई समस्या न हो।

बता दें कि, गिद्धौर  प्रखंड अंतर्गत  धोबघट के अलावे मौरा, महुली, रतनपुर आदि जगहों पर भी मक्के की अच्छी खेती होती है।

 धोबघट के स्थानीय किसानों की यदि मानें तो  इस बार जिस तरह से बारिश का आसार दिख रहा है,उन्हें उम्मीद है कि मक्के की फसल अच्छी होगी। 

यदि मक्के की पैदावार अच्छी रही तो धोबघट के अलावे गिद्धौर क्षेत्र की किसानी को लेकर पूरे जमुई जिले में अलग पहचान बन सकेगी।

Promo

Header Ads