गिद्धौर : वार्ड सचिव पद पर पिन्टु कुमार राम का कब्जा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 18 जून 2018

गिद्धौर : वार्ड सचिव पद पर पिन्टु कुमार राम का कब्जा

[gidhaur.comNews Desk] :- सोमवार को गिद्धौर प्रखण्ड के पतसन्डा पंचायत के वार्ड संख्या 11 में वार्ड सदस्या श्रीमति रेखा देवी  की अध्यक्षता में वार्ड सभा का आयोजन हुआ। उक्त वार्ड सभा में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का गठन हुआ, जिसमें सचिव पद के लिए पंचायत सचिव हरिनंदन प्रसाद मेहता के देख- रेख में चुनाव कराया गया। इस चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों ने वार्ड सचिव पद के लिये अपना दावा पेश किया। मतगणना के उपरांत पिंटू कुमार राम को 154 मत, शुभम कुमार को 26 और अजय राम को 39 मत प्राप्त हुआ। इस तरह से पिन्टू कुमार राम ने 115 मतों से जीत दर्ज कर वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के सचिव पद ग्रहण किया।  वहीं पंच सदस्य सरयुग राम जीविका से अनीता देवी अनु.जाति से सुमित्रा देवी को सर्वसम्मति से सदस्य चुना गया।
  इस अवसर पर पंचायत सचिव हरिनंदन प्रसाद मेहता, समाजसेवी नरेश राम के अलावे सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
(डब्लू पंडित/अभिषेक कुमार झा)
गिद्धौर 18/06/2018, सोमवार
www.gidhaur.com

Post Top Ad -