[gidhaur.com | बरहट] :- प्रखंड के गुगुलडीह सुखलेवा गाँव में 28/05/2018 को ट्रांसफर्मर जलने के कारण सभी ग्रामीणों को इस भयंकर गर्मी में कई तरह के परेशानियों को झेलना पड रहा है । ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग ऑफिस में भी इसकी जानकरी दी गई, लेकिन अभी तक इस पर कोई सुनवाई नहीं किया गया है। इतने भीषण गर्मी में बिजली न होना ग्रामीणों पर सितम ढा रहा है। इस समस्या के निदान के लिए गुडन कुमार,सदानंद सिह, अशोक पासवान, शिवकुमार, आनंदी यादव समेत दर्जनों ग्रामीणों ने एक मत होकर बिजली विभाग को आवेदन देते हुए इस समस्या को दूर करने की बात कही है ।
(रुदल पंडित/अभिषेक कुमार झा)
न्यूज डेस्क | 18/06/2018, सोमवार
www.gidhaur.com