बांका : क्रिकेट टूर्नामेंट में सूखा एलेवन की टीम 9 विकेट से विजयी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

मंगलवार, 12 जून 2018

बांका : क्रिकेट टूर्नामेंट में सूखा एलेवन की टीम 9 विकेट से विजयी

[gidhaur.com | धोरैया(बांका)] :- रविवार की रात महर्षि मेंही क्रिकेट क्लब जकता के बैनर तले आयोजित नाईट सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्धघाटन मैच खेला गया। फाइनल मैच सोमवार सुबह टिंकू एलेवन सूखा और रजौन ब्लॉक टीम के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन युवा राजद अध्यक्ष सह उपप्रमुख बलजीत सिंह ने फीता काटकर किया। रजौन ब्लॉक के कैप्टन  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवर में 30 रन ही बना पाई। जवाब में उतरी सूखा एलेवन की टीम ने 1 विकेट खोकर 3 ओवर में ही मैच जीत लिया। इस तरह सूखा एलेवन की टीम 9 विकेट से विजयी हुई। मैच का आंखों देखा हाल किशोर कुमार भारती ने सुनाया। टूर्नामेंट में अंपायर की भूमिका रवि सिंह और सुनील कुमार थे। टूर्नामेंट में कुल 16 टीम ने भाग लिया। विजेता और उपविजेता टीम को बबलू सिंह और पूर्व शिक्षक रामनारायण मास्टर ने शील्ड का वितरण किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार, सचिव मुकेश कुमार,उत्तम कुमार, सुमित कुमार ने मैच के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई। नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट देखने को काफी भीड़ जुटी थी। अवसर पर सैंकडों खेलप्रेमी इस टूर्नामेंट का आनंद उठाते नजर आए।

(रूपेश कुमार राजा)
बांका | 12/06/2018, मंगलवार
www.gidhaur.com

Post Top Ad -