[gidhaur.com | गिद्धौर / पूर्वी गुगुलडीह] :- बीते सोमवार को पंचायत के केवाल गाँव में वित्तीय साक्षरता केंद्र, जमुई द्वारा वित्तीय जागरुकता शिविर का आयोजन श्री मोहन प्रसाद केशरी के आवास स्थान पर 12 बजे से किया गया। इस शिविर में जमुई के एलडीएम मिथलेश कुमार के द्वारा दुर्घटना बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड व अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया।
साथ ही इस दौरान यह बताया गया कि मृत्यु प्रमाण पत्र,पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं पासबुक के साथ एक आवेदन बैंक में देने के बाद आपके बीमा की राशि मिल सकेगी ।
जमीनी स्तर पर योजनाओं को दी जाने वाली जानकारी से सभी लोगों में उत्साह देखा गया।
वहीं कूछ लोगों ने कहा कि योजनाओं की मिली जानकरी हमलोग दूसरे लोगों तक पहुँचाने का भी काम करेंगे ।
इस शिविर में एफएल जमुई श्री आनंद कुमार, ग्रामीण बैंक के मैनेजर आर.एल झा, मोहन प्रसाद केशरी, सनोज कुमार ठाकुर, राजा बाबू केशरी, उपेन्द्र यादव, इन्द्रजीत ताँती समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित नजर आए ।
(रूदल पंडित)
पूर्वी गुगुलडीह | 22/05/2018, मंगलवार
www.gidhaur.com