युवाओं की सहभागिता के बिना विकास असंभव : प्रेम - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 22 मई 2018

युवाओं की सहभागिता के बिना विकास असंभव : प्रेम

Gidhaur.com (पटना) : प्रेम यूथ फाउंडेशन की ओर से एमविशन कम्प्यूटर सेंटर फतुहा में जिला स्तरीय युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया । सम्मेलन का उद्घाटन फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने दीपप्रज्वलित कर किया । अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत संसार का सबसे युवा देश है ,लेकिन अफसोस युवाओं को लेकर किसी ने भी कोई गम्भीरता से चिंतन या प्रयत्न नही किया न योजना आयोग ने नही सासन ने कभी युवाओ को ऋण उपलब्ध कराने का जुगनू दिखाया जाता है तो कभी बेरोजगारी भत्ता का झुनझुना थमाकर बहलाया जाता है तो कभी नौकरी के लुभावने आंकड़े दिखाकर फुसलाया जाता है वास्तव में सार्थक पहल की जानी अभी बाकी है । सभी राजनीतिक दल युवाओ को ठग रही है नेताओ को कोई लेना देना नही है युवाओ के उत्थान से इन्हें तो सिर्फ वोट पोल करने बाले पोलदार और झंडा ढोने बाला बेगार चाहिए । युवाओ को सरकारी नौकरी का मोह त्यागकर स्वरोजगार अपनाने की जरूरत है । आज का युवा इस लिए शिक्षा प्राप्त करता है जिससे की उसे अच्छी नौकरी मिले जिससे भोग परक जीवन जीने का आनंद उठाया जा सके इसी आंनद की तलाश में असफल होने पर वह अबैध तरीके से धन कमाने की चेस्टा करता है जो उसके जीवन मे जहर घोलता है ,खाली हाथो में शराब की बोतल और बंदूक आसानी से पहुँच जाता है । उन्होंने युवाओं से अपिल किया कि जात पात एवं धर्म के भावना से ऊपर उठकर देश के लिए काम करे । इस मौके पर उपस्थित मुख्यस्वयमसेवक दिलीप कुमार ने कहा कि राजनीति में युवाओं की भागीदारी तय हो विधायक ,सांसद के लिए स्नातक योग्यता का निर्धारण हो ,साठ के वाद किसी भी प्रकार के चुनाव लड़ने पर रोक लगे ,पेंशन बंद हो । युवा सिपाही किरानी चपरासी बनना चाहते हैं लेकिन नेता नही इसका मुख्य बजह सभी दलों में दलदल की तरह बंशवाद व्याप्त है इसे समाप्त करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा ।
मौके  पर विकास कुमार ,सुल्ताना प्रवीण ,सुनैना सिंह ,आशीष पटेल ,देवानन्द कुमार शामिल है ।

अनूप नारायण
पटना      |      22/05/2018, मंगलवार

Post Top Ad -