ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : SBI से पैसे निकालने में ग्राहकों के छुट रहे हैं पसीने

[gidhaur.com|अलीगंज (जमुई)] :- इन दिनों बैंक में रूपये निकासी पसीने छुट रहे हैं। दिन दिनभर इंतजार के बाद भी पैसा नही मिल पा रहा है। बुधवार को अलीगंज प्रखंड में एक मात्र राष्ट्रीयकृत बैंक भारतीय स्टेट बैंक में उपभोक्ताओं को रूपये निकासी करने में पसीने छुट रहे है। उपभोक्ता गोरेलाल यादव,साविया प्रवीण,मो. कलाम, भोला प्रसाद, कैलाश यादव, मो. नइम सहित दर्जनो उपभोक्ताओं ने बताया कि लगभग 1 सप्ताह से पैसा के लिए प्रतिदिन बैंक आ रहे हैं। लेकिन कैश नहीं रहने की बात कहकर पल्ला झाड लिया जाता है,और कहा जाता है कि पैसा बाहर से कम मिल रही है। उपभोक्ताओं ने बताया कि पैसा नही मिलने से काफी दिक्कत की सामना करना पड़ा रहा है। शादी विवाह के मौसम रहने के कारण उपभोक्ताओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मामले को लेकर जब  शाखा प्रबंधक अरूण कुमार से षूछा गया तो उन्होने बताया कि अभी कैश का थोड़ा सम्स्या हे, पैसा नहीं मिलने के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है।

(चन्द्रशेखर सिंह)
अलीगंज  | 10/05/2018, गुरूवार
www.gidhaur.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ