अलीगंज : गुप्त सूचना के आधार पर 20 कार्टून शराब बरामद - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 10 मई 2018

अलीगंज : गुप्त सूचना के आधार पर 20 कार्टून शराब बरामद

[gidhaur.com | अलीगंज] :- जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार से राजेश पंडित के घर अवकारी दरोगा ने गुप्त सूचना पर घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में 20 कार्टून राॅयल व मगडौवल विदेशी शराब बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है।

बता दें, बिहार में शराब बंदी व नशाबंदी कानून लागू होने के बाद भी भारी मात्रा में शराब बेचा जा रहा है, और स्थानीय पुलिस मुकदर्शक बन बैठी है। बुधवार को गुप्त सूचना  पर जमुई अवकारी पुलिस टीम गठित कर राजेश पंडित के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद किया , और स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नही लगी। बाजार में शराब बिक्री का चर्चा काफी जोरशोर से किया जा रहा था, पर ये पुलिस है जनता की आवाज से इनके कान पर जूं तक नहीं रेंगेते।

(चन्द्रशेखर सिंह)
अलीगंज | 10/05/2018, गुरूवार
www gidhaur.com

Post Top Ad -