
[gidhaur.com | सिमुलतला(जमुई)] :- ग्यारह महीनों का अनुबंध पर आधारित शिक्षकों के चयन हेतु रविवार को सिमुलतला आवासीय विद्यालय में लिखित एवं मौखिक परीक्षा का आयोजन विद्यालय के गौतम आश्रम परिसर में किया गया। परीक्षा में अपेक्षाकृत कम अभ्यर्थियों ने भाग लिया। परीक्षा में एसएसटी के एक भी आवेदक नहीं आये। जानकारी अनुसार आवेदक के रूप में पीजीटी रसायन शास्त्र के पांच, पीजीटी जीव विज्ञान के तीन, पीजीटी इतिहास के एक, पीजीटी अर्थ शास्त्र के दो एवं पीजीटी वाणिज्य के एक के अलावा अंग्रेजी के तीन, शारीरिक शिक्षा के दो, विज्ञान के चार, संस्कृत के तीन सहित टोटल 22 अभ्यथियों ने भाग लिया। परीक्षा में एकेडमी से 50 नम्बर, लिखित परीक्षा 30 नम्बर एवं सकक्षात्कार में कुल 20 सहित कुल 100 नंबर थे। साक्षात्कार में जिला उप विकास आयुक्त सतीश कुमार शर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु, विद्यालय प्राचार्य डॉ0 राजीव रंजन, पीजीटी एमसीएस गिद्धौर के डॉ0 धर्मेंद्र कुमार, पीजीटी एसएभी के विजय कुमार, डॉ0 जयंत कुमार, डॉ0 प्रवीण कुमार सिन्हा, सहायक प्रो0 विभाग रसायन शास्त्र, नालंदा कॉलेज के डॉ0 अनिरबन चटर्जी आदि आयोजित इस परीक्षा में सक्रिय नजर आए।