
[gidhaur.com | चकाई] :- रविवार को चकाई प्रखंड के रामचंद्रडीह गांव के छ्छुडीह गांव में एनबीजेके संस्था द्वारा एसबीआई फाउंडेशन के सहयोग से सामुदायिक सूचना केंद्र का शुभारंभ किया गया. जिसका विधिवत उद्धघाटन चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह द्वारा फीता काटकर की गई।
वही मौके पर सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने कहा कि हमे अपने विधानसभा पर गर्व है जिससे डिजिटल पद्धति द्वारा विकसित करने हेतु एसबीआई फाउंडेशन ने रामचंद्रमडीह पंचयात के पांच गांवों को गोद लिया. इसके एनबीजेके संस्था एवं एसबीआई फाउंडेशन धन्यवाद के पात्र हैं।
यह सूचना केंद्र खुलने से गांवों के लोगों को आत्म निर्भर बनाने में मदद करेगी. इसके साथ गांव के महिला, बच्चे, युवा, को उच्च तकनीकी शिक्षा देकर उन्हें स्वारोजगार का अवसर प्रदान करेगी.संस्था के इस पांच गांवो के वातावरण शुद्धि हेतु हरे भरे पड़े पौधे लगाए जाएंगे जिससे लोगों में अच्छे स्वास्थ्य के साथ साथ ताजगी छायी रहेगी।

वही सांसद चिराग पासवान पर हमला बोलते हुए कहा कि सिर्फ गांव को गोद लेने से विकास नही होती है बल्कि विकास करनी पड़ती है. जिस गांव को सांसद ने गोद लिया है उस गांव का नाम भी नही लिख पाना दुर्भाग्यपूर्ण है. लोगों को बड़ा बड़ा बांध बाँधने के सपने दिखाने से पहले बटिया में करीब सैंकड़ो चापाकल ख़राब पड़े है उनको सासंद महोदय मरम्मति करवा दे वही काफी होगा. जिससे इस भीषण पेयजल संकट से लोगों को सहायता मिल सकेगी. वही श्री सिंह ने लोगों से कहा कि संस्था से हर संभव मदद लेकर दूसरों को मदद करें. जिससे समाज के लोगों में डिजिटल इंडिया के प्रति जागरूकता आ सके.इसके अलावा इस संस्था द्वारा गांवों के लोगों की स्वास्थ्य की भी देखभाल की जायेगी.मंच संचालन विनय कुमार द्वारा की गई।
मौके पर जिला पार्षद सदस्य गोविन्द चौधरी, रामचंद्रडीह पंचातय मुखिया कामेश्वर दास, राजीव रंजन पांडेय, महेंद्र सिंह, अमित कुमार तिवारी,मिथलेश राय, नीरज कुमार नगीना,धीरेंद्र कुमार धीरज, आशुतोष कुमार रवि, काशीनाथ झा, अशीम कांति, घोष, कुमार देवाशीष, अजित कुमार, सुमन कुमार,दिलीप कुमार राय, कृष्णा कुमार गुप्ता, राकेश कुमार राय,राम राय, महेश राय, भगवान राय, भूटन यादव, ओंकार राय, महेंद्र राय, भागीरथ यादव, कामदेव यादव, बिनो राय, छोटू कुमार, राहुल कुमार, चन्दन कुमार, लवकुश कुमार, सत्यनारायण राय, संजय कुमार राय, श्याम राय आदि लोगों ने पूर्व विधायक को माला पहनाकर स्वागत किया गया.इसके अलावा छ्छुडीह क्रिकेट टीम को पूर्व विधायक ने खेल सामग्री का वितरण किया.