ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

राजीव गांधी ग्‍लोबल एक्‍सीलेंस अवार्ड से सम्‍मानित हुईं अभिनेत्री स्‍वीटी छाबड़ा

Gidhaur.com (मनोरंजन) : अभिनेत्री स्‍वीटी छाबड़ा को रविवार को दिल्‍ली के ली मेरेडियन होटल में पूर्व मुख्‍यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित ने 21वें राजीव गांधी ग्‍लोबल एक्‍सीलेंस अवार्ड से सम्‍मानित किया। उन्‍हें यह सम्‍मान भोजपुरी सिनेमा में उनके उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए दिया गया। बता दें कि राजीव गांधी ग्‍लोबल एक्‍सीलेंस अवार्ड हर साल 'राजीव गांधी फाउंडेशन' द्वारा विभिन्‍न क्षेत्रों में विशिष्‍ट योगदान के लिए दिया जाता है। पिछले 17 सालों से यह फाउंडेशन राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर समाज की सबसे समर्पित और प्रतिभाशाली व्यक्तित्वों सम्मानित करने का काम कर रही है। अब इस अवार्ड की सूची में स्‍वीटी छाबड़ा का नाम भी शामिल हो गया।

स्‍वीटी छाबड़ा बेहद प्रतिभाशाली और डेडिकेटेड अदाकारा हैं। उन्‍होंने बॉलीवुड में भी कई फिल्‍में की, जिसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन के साथ 2003 में फंटूश की थी। इसके बाद उन्‍होंने भोजपुरी पर्दे की ओर अपना रूख कर लिया और एक के बाद एक कई फिल्‍मों में अपनी अदाकारी से सबको अपना दीवाना बना लिया। उन्‍होंने भोजपुरी सिनेमा के तीसरे दौर को पटरी पर लाने वाले लोकगायक अभिनेता मनोज तिवारी मृदुल और मेगा स्‍टार रवि किशन के साथ साल 2005 में फिल्‍म ‘एगो चुम्‍मा दे दा राजाजी’ की थी, जिसमें सलमान खान की सुपर डूपर हिट फिल्‍म ‘मैंने प्‍यार किया’ की एक्‍ट्रेस भाग्‍यश्री भी नजर आईं थी। इस फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था, जिसमें स्‍वीटी छाबड़ा की भूमिका को काफी अहम थी।

बता दें कि स्विटी इन दिनों भोजपुरी स्‍क्रीन पर कम दिखाई दे रही हैं, क्‍योंकि उन्‍होंने अपना प्रोडक्‍शन हाउस बनाया है। अब उनकी इच्‍छा फिल्‍म निर्माण की है। इसलिए वे जल्‍द ही हिंदी और भोजपुरी की कई फिल्‍मों का निर्माण अपने बैनर तले करने वाली हैं। इसके लिए उन्‍होंने तैयारियां शुरू भी कर चुकी हैं। एक्‍ट्रेस के बाद अब वे जल्‍द ही एक निर्माता के रूप में फिल्‍म प्रेमियों के बीच आने वाली हैं।

अनूप नारायण
पटना      |      22/05/2018, मंगलवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ