Gidhaur.com (मनोरंजन) : सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दुल्हिन गंगा पार के’ अब 25 मई को बिहार-झारखण्ड और नेपाल में रिलीज होगी। इसकी जानकारी फिल्म के निर्माता सह लेखक डॉ अरविंद आनंद ने दी। उन्होंने बताया कि ‘दुल्हिन गंगा पार के’ एक बेहद महत्वाकांक्षी फिल्म है।
उन्होंने कहा कि फिल्म ‘दुल्हिन गंगा पार के’ कई मायनों में खास है। इसमें खेसारीलाल यादव पहली बार अपनी ऑन स्क्रीन काजल राघवानी के अलावा नवोदित अभिनेत्री अंजली सिंह और आयुषी तिवारी के साथ भी रोमांस करते नजर आयेंगे।
इसके अलावा पहली बार खेसारीलाल अपनी बेटी कृति और यू-ट्यूब क्वीन अमरपाली दुबे के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। फिल्म के गाने और इसके डायलॉग काफी रोचक हैं। फिल्म का ट्रेलर पहले की लांच हो चुका है, जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया है। अब फिल्म के लिए भोजपुरिया दर्शकों को एक वीक का और इंतजार करना होगा।
मालूम हो कि ब्रांड बिल्ला प्रोडक्शन और खेसारी एंटरटेन्मेंट प्रजेंट और ब्राण्ड विला प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘दुल्हिन गंगा पार के’ के निर्देशक असलम शेख, सह निर्माता आर.एस.पांडेय और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। संगीतकार मधुकर आनंद हैं और गीत आज़ाद सिंह, पवन पांडेय और प्यारे लाल यादव ने लिखा है। संकलक प्रितम नाईक है।
फिल्म ‘दुल्हिन गंगा पार के’ खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी और नवोदित बाल कलाकार कृति यादव के अलावा त्रिशा खान, अवधेश मिश्रा, के.के.गोस्वामी, बृजेश त्रिपाठी, दीपक सिन्हा, मनोज टाइगर, देव सिंह, प्रकाश जैस, शकीला मजीद, समर्थ चतुर्वेदी, अंजली सिंह,आयुषी तिवारी, स्वीटी सिंह, अंजलि, संजीव मिश्रा, इरफ़ान खान मुख्य भूमिका में हैं फिल्म का छायांकन साउथ फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित थंबन किशोर ने किया है और नृत्य निर्देशन पप्पू खन्ना,रिक्की गुप्ता और कानू मुखर्जी का है।
फाइट निर्देशन किया है दिलीप यादव और कला निर्देशक है अन्जनी तिवारी और अजय मौर्या। बिहार बितरक निशांत जी है। म्युजिक राइट्स यशी फिल्म म्यूज़िक के पास है।
अनूप नारायण
पटना | 22/05/2018, मंगलवार
0 टिप्पणियाँ