खेसारीलाल यादव के सामने क्‍यों असहज हो गईं थी आयुषी तिवारी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 22 मई 2018

खेसारीलाल यादव के सामने क्‍यों असहज हो गईं थी आयुषी तिवारी

Gidhaur.com (मनोरंजन) : अभिनेत्री आयुषी तिवारी 25 मई को रिलीज होने वाली अपनी भोजपुरी फिल्‍म ‘दुल्हिन गंगा पार के’ को लेकर काफी पजेसिव हैं और वे अपने स्‍तर से माउथ प्रमोशन का भी कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती। यही वजह है कि आयुषी ‘दुल्हिन गंगा पार के’ के बारे में इन दिनों खुलकर बात करती नजर आ जाती है। इसी क्रम में उन्‍होंने मीडिया से फिल्‍म की शूटिंग के दौरान अपने अनुभव को लेकर एक सीक्रेट भी शेयर किया। आयुषी ने बताया कि फिल्‍म के एक सीन में खेसारीलाल यादव उनको प्रपोज करते हैं। यह सीन उनके लिए बेहद मुश्किल था और वे इसके लिए असहज भी हो गई थी।

उनकी इस हालत को देखकर खुद खेसारीलाल यादव और फिल्‍म के निर्देशक असलम शेख ने उनकी मदद की। तब जाकर वे इस सीन को कर पाईं। आयुषी बताती हैं कि प्रपोजल वाले सीन को लेकर खेसारीलाल यादव भी थोड़े नर्वस हुए थे, मगर असलम शेख काफी मंजे हुए निर्देशक हैं। उन्‍होंने उनसे भी प्रपोजल वाला सीन आराम से करवा लिया। आयुषी खेसारीलाल यादव की तारीफ करना भी नहीं भूलती हैं और कहती हैं कि वे काफी डायनमिक एक्‍टर हैं। उनके साथ काम करने मेरे लिए ड्रीम कम ट्रू जैसा है। साथ ही काजल राघवानी के साथ उनकी केमेस्‍ट्री टू गुड है। दोनों नेचर वाइज भी काफी सपोर्टिव और जिंदादिल इंसान है।

आयुषी की मानें तो ‘दुल्हिन गंगा पार के’ के सेट पर उन्‍होंने जमकर मस्‍ती की। खेसारीलाल की बेटी कृति यादव, त्रिशा खान, अवधेश मिश्रा,  बृजेश त्रिपाठी, दीपक सिन्हा, मनोज टाइगर, देव सिंह, प्रकाश जैस, शकीला मजीद, समर्थ चतुर्वेदी, आयुषी तिवारी, स्वीटी सिंह, इरफान खान के साथ उन्‍होंने फिल्‍म को खूब इंज्‍वॉय किया। वे कहती हैं कि फिल्‍म की पूरी का‍स्‍ट बिंदास मूड के थे, इसलिए हमें काम करने में खूब मजा आया।   

बता दें कि ब्रांड बिल्ला प्रोडक्शन और खेसारी एंटरटेन्मेंट प्रजेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्‍म ‘दुल्हिन गंगा पार के’ के निर्माता सह लेखक डॉ अरविंद आनंद और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। संगीतकार मधुकर आनंद हैं और गीत आज़ाद सिंह, पवन पांडेय और प्यारे लाल यादव ने लिखा है। फिल्म का छायांकन साउथ फिल्म इंडस्‍ट्री के चर्चित थंबन किशोर ने किया है और नृत्य निर्देशन  पप्पू खन्ना,रिक्की गुप्ता और कानू मुखर्जी का है। फाइट निर्देशन किया है दिलीप यादव और कला निर्देशक है अजय मौर्या।

अनूप नारायण
22/05/2018, मंगलवार

Post Top Ad -