जानिए भोजपुरी की सफलतम अभिनेत्री स्मृति सिन्हा को - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 22 मई 2018

जानिए भोजपुरी की सफलतम अभिनेत्री स्मृति सिन्हा को

Gidhaur.com (मनोरंजन) : स्मृति सिन्हा भोजपुरी फिल्मों की सफलतम अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं. उनका जन्म 7 सितंबर 1988 को भागलपुर, बिहार में हुआ. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत थियेटर से की. फिल्मों में उन्होंने ‘रंगीला बाबू’ से एंट्री की. इन की पहली चर्चित सफल फिल्म रही साजन चले ससुराल इस फिल्म में खेसारी लाल यादव मुख्य भूमिका में थे. इसके बाद उन्होंने कई हिट भोजपुरी फिल्मों में काम किया है जिसमें कई स्टार कलाकार शामिल रहे. स्मृति के मुख्य फिल्मों में प्यार झुकता नहीं, प्रतिज्ञा, सुहाग, चढ़ती उमर बाटे और लाडली जैसी फिल्में शामिल हैं. स्मृति की गिनती भोजपुरी फिल्मों की कामयाब हीरोइन में होती है.
भोजपुरी फिल्मो की लकी अदाकारा कही जाने वाली अभिनेत्री स्मृति सिन्हा इनदिनों अपने ही एक पुराने किरदार को जिवंत कर रही है । बरसो बाद पुनः उसी किरदार को उसी रूप में लेकर आगे बढ़ना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन स्मृति सिन्हा अपनी मेहनत और लगन से अपना शतप्रतिशत दे रही है जिसे यूनिट के सदस्य काफी पसंद भी कर रहे हैं । उल्लेखनीय है की स्मृति इन दिनों भोजपुरी की पहली रियल सिक्युवल फ़िल्म साजन चले ससुराल 2 की शूटिंग में व्यस्त है । वैसे तो भोजपुरी में कई फिल्मो का दुसरा भाग बन चुका है लेकिन उन फिल्मो में किसी भी फ़िल्म का उनके पहले भाग से कुछ भी लेना देना नहीं था जबकि साजन चले ससुराल 2 की कहानी वहीँ से शुरू होती है जहां से साजन चले ससुराल की कहानी समाप्त हुई थी । साजन चले ससुराल आज के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव की पहली फ़िल्म थी और इसी फ़िल्म में उन्हें और स्मृति को रातो रात बॉक्स ऑफिस का नया बादशाह बना दिया था । इस फ़िल्म के बाद कई हिट फिल्मो में ये जोड़ी नज़र आयीं और भोजपुरी फ़िल्म को ओन स्क्रीन खेसारी और स्मृति के रूप में एक जबरदस्त हिट जोड़ी मिल गयी। बरसो बाद एक बार फिर से उस फ़िल्म की कहानी को विस्तार दिया गया है । स्मृति ने बताया की साजन चले ससुराल और उसके दूसरे भाग दोनों में उनका किरदार एक ही है इसीलिए उन्हें एक बार फिर से अपने किरदार में जीना पड़ रहा है । उन्होंने बताया की किरदार जितना सिम्पल हो उसे निभाना उतना ही कठिन होता है । आपको बता दें की साजन चले ससुराल 2 का निर्देशन भी प्रेमांशु सिंह ही कर रहे हैं जबकि इसका निर्माण कर रहे हैं विकास सिंह अपने बैनर पूर्वांचल टाकीज के तले । विकास सिंह साजन चले ससुराल में कार्यकारी निर्माता की भूमिका में थे जबकि निर्माता थे संयोगिता फिल्म्स के आलोक कुमार ।

अनूप नारायण
22/05/2018, मंगलवार

Post Top Ad -