गिद्धौर : सीबीएसई के दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी हो गया. इस परीक्षा में उन्नति क्लासेज़, गिद्धौर के छात्र अमन कुमार को 81% अंक प्राप्त हुए हैं. उन्हें फर्स्ट रैंक मिला है.
अमन को सीबीएसई दसवीं परीक्षा में कुल 500 में से 405 अंक मिले हैं.
बता दें कि गिद्धौर निवासी अरुण प्रसाद एवं अनीता देवी के पुत्र अमन कुमार जवाहर नवोदय विद्यालय बरहट के छात्र हैं. छुट्टियों में घर आने पर वो गिद्धौर स्थित उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान उन्नति क्लासेज़ में अपनी पढ़ाई किया करते हैं.
उनकी इस उपलब्धि पर संस्थान की एकेडमिक डायरेक्टर ई. मोनालिसा भारती ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
विदित हो कि उन्नति क्लासेज़, गिद्धौर को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं बेहतरीन रिजल्ट के लिए अवार्ड भी मिल चुका है. इस संस्थान में देशभर के शीर्ष डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर क्लास लिया करते हैं. यहाँ अन्य संस्थानों के अपेक्षा बेहद कम फीस में पढ़ाया जाता है.
31/05/2018, गुरुवार